CG News: सार्वजनिक जगह पर तलवार लेकर लहराने वाला युवक गिरफ्तार.. जाने पुरा मामला - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

दिसंबर 11, 2023

CG News: सार्वजनिक जगह पर तलवार लेकर लहराने वाला युवक गिरफ्तार.. जाने पुरा मामला

 


जांजगीर चांपा- छत्तीसगढ़ के जिले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है जो सार्वजनिक जगह पर तलवार लेकर लहरा रहा था और लोगों को डराने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने मुलमुला क्षेत्र के ग्राम कोसा में इस घटना को देखा। यहां पुलिस ने उस युवक को पकड़ा, जिसका नाम रोहित बर्मन है, और उसके पास से तलवार भी जब्त की। इस मामले में आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत कार्रवाई की जा रही है। अगर पुलिस को यहां काफी सबूत मिलते हैं, तो गिरफ्तार युवक को न्यायिक रिमांड पर भेजा जाएगा।

Pages