भिलाई- भिलाई जिले से बड़ी खबर निकल आ रही है जहां युवक, किशोर कुमार साहू, की कहानी में एक दर्दनाक बात है। उनके परिवार ने उन पर शादी करने का दबाव डाला, जिसके चलते उन्होंने खुदकुशी कर ली।
किशोर का काम भिलाई के गौरीक इंजीनियरिंग पार्क में था। उन्होंने अपनी समस्या को पुलिस और घरवालों को बताया था, परंतु दबाव और मानसिक तनाव के कारण उन्होंने अंतिम रूप में यह कदम उठाया।
हमें ऐसी स्थितियों में ध्यान देना चाहिए और सामाजिक दबावों को कम करने के लिए सामूहिक संज्ञान और संजागरता बढ़ानी चाहिए। इससे ऐसी घटनाएं रोकी जा सकती हैं।