रायगढ़- रायगढ़ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद दिशा के निर्देशन में जिला कुमार के लिए एक विशाल अभियान चलाया गया है। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के बारे में अंकुश लगाने के लिए विभिन्न थाना क्षेत्रों में कड़ी कार्रवाई की है। मादक पदार्थों पर कार्रवाई के लिए मुखबीरों से सहायता ली जा रही है।
प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे को एक मुखबिर से सूचना मिली कि एक महिला और पुरुष अवैध गांजा लेकर घरघोड़ा की ओर जा रहे हैं। पुलिस ने उर्दना बैरियर के पास नाकेबंदी की और उन्हें रोका। पुलिस टीम ने दो प्लास्टिक बोरों की जांच की और उनमें 6.8 किलो गांजा पाया, जिसकी कीमत करीब ₹65000 है। इसके बाद, आरोपियों को अदालत में पेश किया जा रहा है।
आरोपी (1) अंतो कुमार यादव पिता खीर सिंधु यादव उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बरखोरिया थाना लैलूंगा जिला रायगढ़
(2) श्रीमती टोभा बाई पति स्वर्गीय बंशीधर यादव उम्र 54 वर्ष निवासी लाखा मेन रोड़ थाना कोतवाली जिला रायगढ़
सीएसपी रायगढ़ अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन में, पुलिस ने गांजा रेड के माध्यम से आरोपियों के स्रोत और शहर की सप्लाई की जांच शुरू की है।