Breaking News: बस में जा रही महिला के साथ हुआ गैंगरेप.. पढ़िए पुरा मामला.. - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

दिसंबर 16, 2023

Breaking News: बस में जा रही महिला के साथ हुआ गैंगरेप.. पढ़िए पुरा मामला..



 जयपुर- जयपुर में एक घटना आई है जिसमें उत्तर प्रदेश से जयपुर आ रही एक बस में एक दलित महिला के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। यह घटना 9 और 10 दिसंबर की रात को हुई थी, जब बस के दो ड्राइवरों ने 20 वर्षीय दलित महिला के साथ कथित तौर पर गैंगरेप किया। पीड़िता कानपुर से जयपुर जा रही थी और वह बस के केबिन में बैठी थी।


पुलिस ने बताया कि केबिन के अंदर बस के ड्राइवरों ने पीड़िता के साथ यह अनैतिक कृत्य किया। एक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में रखा गया है, जबकि दूसरा ड्राइवर फरार हो गया है।


महिला ने इस हादसे के बाद शोर मचाया, जिससे बस रुकी और पुलिस ने एक ड्राइवर को पकड़ा। वे अब इस मामले में जाँच कर रहे हैं और फरार ड्राइवर की तलाश जारी है।

Pages