Breaking Korba: पूर्व विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने पार्टी से दिया इस्तीफा... पढ़िए पूरी खबर - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

दिसंबर 16, 2023

Breaking Korba: पूर्व विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने पार्टी से दिया इस्तीफा... पढ़िए पूरी खबर

 


कोरबा। पूर्व विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पीसीसी चीफ दीपक बैज को अपना त्यागपत्र सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि मोहित राम केरकेट्टा पार्टी के कई फैसलों से नाराज चल रहे थे।


उन्होंने अपने इस्तीफा पत्र में लिखा है कि उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि मैं मोहित राम, पाली तानाखार विधानसभा, क्षेत्र क्रमांक 23 से पूर्व विधायक एवं पूर्व उपाध्यक्ष, मुख्यमंत्री अधोसंरचना उन्नयन एवं विकास प्राधिकरण (राज्यमंत्री दर्जा) हूं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं समस्त पदों से अपना इस्तीफा दे रहा हूं। बता दें कि कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता मोहित राम केरकेट्टा ने दीपक बैज का इस्तीफा माँगा था।"

Pages