रायपुर - रायपुर से आई खबर है कि अकलतरा के पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पीसीसी चीफ दीपक बैज को इस्तीफा पत्र भेजा है। उन्होंने इसका कारण कांग्रेस की हार मानी है। छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है और कांग्रेस को तीन राज्यों में हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद पूर्व विधायकों को पार्टी के खिलाफ बयान देने पर नोटिस भेजा जा रहा है। कुछ कार्यकर्ताओं ने भी करारी हार के बाद पार्टी छोड़ी है।