रायपुर - जल्द ही छत्तीसगढ़ में ऑफिशियल लॉटरी सिस्टम आने वाला है। इससे आपका भाग्य चमक सकता है। जनवरी से ही राज्य सरकार इसे शुरू कर सकती है। लेकिन लॉटरी खेलने वालों को कुछ नियमों का पालन करना होगा। इसमें लॉटरी का इनाम पहले से तय नहीं होगा।
लॉटरी के टिकट बिक्री या तो सरकार या फिर रजिस्टर्ड डिस्ट्रीब्यूटर एजेंट्स द्वारा की जाएगी। लॉटरी के ड्रा का आयोजन राज्य सरकार करेगी। अगर इनाम की राशि को नहीं दावा किया जाता है तो वो सरकार की संपत्ति हो सकती है। पैसे सार्वजनिक खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे।
सरकार लॉटरी टिकट पर अपना लोगो लगाएगी जो इसकी मान्यता दिखा सकेगा। ड्रा की जगह उसी राज्य की सीमा में होगा जहां लॉटरी है। ड्रा का समय भी सरकार तय करेगी। एक साल में एक लॉटरी के छह से ज्यादा ड्रा नहीं हो सकते।
यह सभी निर्देश केंद्र सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार होगा। सरकार को पूरा अधिकार है राज्य सरकारों को इस बारे में निर्देश देने का।