Breaking RAIGARH: लाखो की सोना चोरी कर.. फरार आरोपी आया छाल पुलिस के हत्थे.. - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

दिसंबर 07, 2023

Breaking RAIGARH: लाखो की सोना चोरी कर.. फरार आरोपी आया छाल पुलिस के हत्थे..


रायगढ़- नवंबर 2021 में रायगढ़ के गाँव नवापारा बाजारपारा में घर से लाखों के जेवरात चोरी हुए थे। आरोपी गौतम महंत गैंग के सदस्य विनोद रविदास को पकड़ा गया और उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, रामकुमार चन्द्रा ने अपने घर की चोरी की रिपोर्ट दी, जिसमें सोने और चांदी केजेवरात चोरी हुई थीं।

यह घर नवापारा बाजार के पास है और इसी क्षेत्र में चोरी की रिपोर्टें बढ़ रही थीं। पुलिस टीम ने गौतम महंत और उसके साथी बरपाली के भगत लाल यादव, बाराद्वार के विनोद रविदास और सुनील भैना उर्फ बेदम को पकड़ा।

चोरी में चोरों ने सोने और चांदी के जेवरात चुरा लिए थे, जिनका कुल मूल्य ₹6,72,750 और ₹5,000 नकदी था। आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनसे सामग्री जब्त की गई। फरार आरोपी विनोद रविदास के खिलाफ चालान पेश किया गया है।

Pages