Breaking Raigarh: स्कूल के प्रधान पाठक हुए सस्पेंड.. जिला शिक्षा अधिकारी ने की कार्यवाही.. ये था पुरा मामला.... - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

दिसंबर 08, 2023

Breaking Raigarh: स्कूल के प्रधान पाठक हुए सस्पेंड.. जिला शिक्षा अधिकारी ने की कार्यवाही.. ये था पुरा मामला....

 


रायगढ़/घरघोड़ा: रायगढ़ जिले से बड़ी खबर सामने आया है जहां घरघोड़ा के सरकारी प्राथमिक स्कूल में प्रधान पाठक धर्मेंद्र सिंह भाटिया को स्कूल में शराब पीते हुए पकड़ा गया था। उसके बाद शिकायत के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है।

 प्रधान पाठक के खिलाफ बहुत सारी शिकायतें थीं, जो ग्रामीणों ने की थी। उन्हें समझाया भी गया, लेकिन उनकी कोई सुधारी नहीं गई थी। अंत में, जिला शिक्षा अधिकारी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया। इस आदेश में, जिला शिक्षा अधिकारी ने शराब पीने की पुष्टि सम्बन्धी रिपोर्ट के आधार पर सस्पेंड किया गया है। नियमों के मुताबिक, उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

Pages