रायपुर - दिल्ली से आने वाली राजहरा रायपुर लोकल ट्रेन में एक महिला बुधवार सुबह देर तक चढ़ी थी। दुर्भाग्यवश, उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे गिर गई। यह दुर्घटना उसकी जान ले ली।
जीआरपी को सूचना मिली और वे तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को अपनी कस्टडी में रखकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। महिला की पहचान रामेश्वरी चंदेल थी, जो कि बालोद जिले के मरकामटोला गांव की रहने वाली थी और वह बुधवार सुबह रायपुर जा रही थी।
जीआरपी ने बताया कि महिला कई दिनों से बीमार थी और वह रायपुर जाकर इलाज कराने जा रही थी। जब वह भिलाई नगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने लगी, तब उसका पैर फिसला और वह ट्रेन के नीचे गिर गई। दुर्घटना के चलते ट्रेन स्टेशन पर लंबे समय तक रुकी रही।