Breaking Raipur: ट्रैन में चढ़ते समय फिसला पैर.. आ गई ट्रैन के नीचे, महिला की मौके पर ही मौत... - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

दिसंबर 20, 2023

Breaking Raipur: ट्रैन में चढ़ते समय फिसला पैर.. आ गई ट्रैन के नीचे, महिला की मौके पर ही मौत...

 


रायपुर - दिल्ली से आने वाली राजहरा रायपुर लोकल ट्रेन में एक महिला बुधवार सुबह देर तक चढ़ी थी। दुर्भाग्यवश, उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे गिर गई। यह दुर्घटना उसकी जान ले ली। 

जीआरपी को सूचना मिली और वे तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को अपनी कस्टडी में रखकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। महिला की पहचान रामेश्वरी चंदेल थी, जो कि बालोद जिले के मरकामटोला गांव की रहने वाली थी और वह बुधवार सुबह रायपुर जा रही थी। 

जीआरपी ने बताया कि महिला कई दिनों से बीमार थी और वह रायपुर जाकर इलाज कराने जा रही थी। जब वह भिलाई नगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने लगी, तब उसका पैर फिसला और वह ट्रेन के नीचे गिर गई। दुर्घटना के चलते ट्रेन स्टेशन पर लंबे समय तक रुकी रही।

Pages