रिपोर्टर - देवानद यादव
धरमजयगढ़- धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार डांड के पास खड़ी एचएफ डीलक्स बाइक अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। इस संदर्भ में स्पलेंडर प्लस बाइक के मालिक पीड़ित तुलसी राठिया, ग्राम भांवरखोल, थाना धरमजयगढ़ जिला रायगढ़ निवासी ने धरमजयगढ़ थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध शिकायत की है।
पीड़ित तुलसी राठिया ने थाने में दिए आवेदन में बताया है कि वह अपनी बाईक बाजारडांड के पास बुधवार को लगभग 1:30 के समय बजार डांड के पास खड़ी थी, अपनी एचएफ डीलक्स गाड़ी नंबर CG-13 AB-0746 को खड़ी कर बाजार चले गए। लगभग 20-25 मिनट के बाद जब बाजार से निकले, तो अपनी गाड़ी को वहां नहीं पाया। इस संदर्भ में अगल-बगल के लोगों से भी पूछताछ की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
उन्होंने बताया कि उन्हें पूरा विश्वास है कि उनकी एचएफ डीलक्स बाइक रजिस्ट्रेशन नंबर CG -13 AB0746 को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है। इस बाबत पीड़ित ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाने में शिकायत दर्ज की है।