CG NEWS: सेक्स रैकेट का चलाने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे..04 गिरफ्तार.. इस जिले का है पुरा मामला - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

दिसंबर 12, 2023

CG NEWS: सेक्स रैकेट का चलाने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे..04 गिरफ्तार.. इस जिले का है पुरा मामला

  


जांजगीर चांपा- पुलिस ने जांजगीर जिले के जगदल्ला क्षेत्र में देह व्यापार का पर्दाफाश किया है। वहां के एक मकान में दबिश देकर पुलिस ने 2 महिलाओं और 2 पुरुषों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक युवक नागपुर से था। 


पुलिस ने उनके कमरे से अवैध सामग्री भी बरामद की है। चाम्पा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के तहत कार्रवाई की है। उनके पास से 4 हजार रुपए नगदी, 2 बाइक और 2 मोबाइल बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। 

यह पूरा मामला चांपा थाना क्षेत्र से जुड़ा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि जगदल्ला चाम्पा में एक महिला अपने घर में सेक्स रैकेट चला रही है, और उसके बारे में रिपोर्ट दी गई थी। इसके बाद पुलिस ने सूचना के आधार पर रेड कार्रवाई की और महिला के घर में छापेमारी की। वहां दो पुरुष और एक महिला अपत्तीजनक स्थिति में पाए गए। अनैतिक धंधे के पैसे, आपत्तिजनक वस्तुएं, और 2 मोबाइल बरामद किए गए हैं।

Pages