CG NEWS: नेशनल हाइवे-130 पर बाइक सवार एक युवक की दुर्घटना.. यूवक की मौके पर ही मौत. - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

दिसंबर 10, 2023

CG NEWS: नेशनल हाइवे-130 पर बाइक सवार एक युवक की दुर्घटना.. यूवक की मौके पर ही मौत.



गरियाबंद। गरियाबंद से बड़ी खबर आ रही है जहां निर्माणाधीन नेशनल हाइवे-130 पर बाइक सवार एक युवक दुर्घटना में शिकार हो गया है। युवक की मौत हो गई है और अब तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। हादसा शनिवार रात के आसपास साढ़े 8 बजे का है, जब एक बाइक सवार मुड़ागांव छोटी पुल के पास हादसे का शिकार हुआ। रिपोर्ट्स के अनुसार, हाइवे पर काम चल रहा था और बारिश के कारण सड़क पर फिसलन होने की संभावना थी।

जानकारी के मुताबिक घटनास्थल पर मिली बाइक का क्रमांक CG 23 JE 3615 है, जिसे महेश्वरी ऑटो केयर के नाम से जाना जाता है। यह बाइक सड़क किनारे पड़ी मिली थी, और वहीं थोड़ी दूर पर युवक भी था। उसे सिर में गंभीर चोट आई थी जिसके कारण उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने शव को मर्चुरी में रखा है और मामले की जांच जारी है।

Pages