Breaking RAIPUR: हॉस्पिटल से कैदी हुआ फरार.. कैदी की तलाश जारी. - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

दिसंबर 10, 2023

Breaking RAIPUR: हॉस्पिटल से कैदी हुआ फरार.. कैदी की तलाश जारी.

 


रायपुर - रायपुर से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां हॉस्पिटल से कैदी फरार हो गया है पुरा मामला रायपुर के सरकारी डीकेएस अस्पताल से एक कैदी फरार हो गया, तो यह खबर बहुत चौंकाने वाली है। जैसा कि जानकारी मिली है, यह कैदी जेल में बंद था और फिर वहां से भाग गया। इस घटना के बाद से पुलिस ने तलाश शुरू की है। उनका नाम देवीप्रसाद बंसोर है और उन्हें खोजने का पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दिया है।

Pages