कोरबा- कोरबा से कुछ दिनों से ट्रेन डेरेल होने की खबरें आ रही हैं। इस बार कोरबा में फिर से मालगाड़ी का डेरेल होने का मामला सामने आया है। माना जा रहा है कि मालगाड़ी के एक डब्बे के चार पहिए पटरी से उतर गए और 800 मीटर तक ऐसे ही चलते रहे।
मिली जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना कोरबा के कुचेना के पास हुई। मालगाड़ी के डब्बे के 10 नंबर के पहिए पटरी से उतर गए और फिर 800 मीटर तक वैसे ही चलते रहे। इससे डब्बे का कपलिंग टूट गया और वह मालगाड़ी से अलग हो गया। इस दुर्घटना में पटरी का बड़ा हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया।