संवाददाता - कमल कांत चौहान
तंबाकू के सेवन को छोड़कर दीर्घायु जीवनयापन करें : सीएमएचओ डॉ निराला
कोटपा एक्ट का पालन नहीं करने पर दुकानदारों को देना पड़ेगा जुर्माना
सारंगढ बिलाईगढ, 18 दिसंबर 2023/दिन प्रतिदिन समाज में नशा के प्रति युवा आकर्षित होकर जीवन को संकट में डाल रहे हैं। सीएमएचओ डॉ एफ आर निराला ने कहा कि तंबाकू के सेवन को छोड़कर सभी लोग दीर्घायु जीवनयापन करें।
सीएमएचओ डॉ एफ आर निराला ने जानकारी दी कि तंबाकू सामान्य सा दिखने वाला एक पौधा है जिसमे निकोटिन नामक रसायन होता है जिसे नशे के रूप में उपयोग किए जाने के कारण नशीला पदार्थ बन गया है। तंबाकू में हजारों प्रकार के रासायनिक पदार्थ मिले होते है जो खतरनाक होते है और जानलेवा साबित हो रहे है। तंबाकू से बहुत जल्द लत लगने की क्षमता होती है ये आसानी से उपलब्ध हो जाता है सस्ता भी होता है। तंबाकू सेवन देश की सबसे तेजी से बढ़ती स्वास्थ्य समस्या है। इससे प्रतिवर्ष भारत वर्ष में लगभग 13 लाख लोगो की मौतें हो रही है। यह देश की उत्पादकता और अर्थव्यवस्था के लिए भी एक चुनौती है। इस सबके बावजूद संतोष की बात है की तंबाकू से होने वाले बीमारी और मौत को बहुत आसानी से रोका जा सकता है। वैसे तंबाकू पूरी दुनिया के लिए एक चिंता का विषय है। देश के साथ हमारा प्रदेश छत्तीसगढ़ ज्यादा प्रभावित है। तंबाकू उद्योग में लगे लोग तरह तरह के हथकंडे अपना कर खास तौर पर बच्चो और युवाओं को अपने उत्पाद के प्रति आकर्षित करते है। हमे उद्योगपतियों की इस हथकंडे से अपने बच्चो आम युवाओं को बचाने की जरूरत है। तंबाकू नियंत्रण के प्रयासों को गति देने के लिए भारत सरकार के द्वारा वर्ष *2007_ 2008 में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (NTCP) की शुरुवात की गई था। जिसके अंतर्गत तंबाकू नियंत्रण अधिनियम( कोटपा एक्ट 2003 ) को प्र