संवाददाता:- कमलकांत चौहान
सारंगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बताया कि केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं को सभी तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा उन लोगों तक पहुंचाने का एक बड़ा माध्यम बन गई है जो अब तक सरकारी योजनाओं से नहीं जुड़ पाए हैं। जिले में 04 एलईडी वाहन चल रही है और जिले के विभिन्न गांवों में शिविर लग रही है, ग्रामवासियों को योजना का लाभ तथा कृषि कार्य में ड्रोन के संबंध में जानकारी मिल रहा हैं।
सारंगढ़ नगर में 02 जनवरी को विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जाएगा जहां मोदी सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी हितग्राही मूलक योजनाओं को लेकर "मोदी की गारंटी गाड़ी" प्रचार वाहन के साथ सारंगढ़ नगर के मेला ग्राउंड परिसर में प्रातः 08 बजे से शिविर प्रारंभ होगा। उक्त शिविर में स्वास्थ्य शिविर, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, जनधन योजना, किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना के साथ ही अन्य कई कल्याणकारी योजनाओं से नगर वासियों को शिविर में लाभ मिलेगा। हितग्राही प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना हेतु योजना प्रभारी से नगर पालिका में संबंधित दस्तावेज के साथ आवेदन कर सकते हैं साथ ही 02 जनवरी को शिविर में सीधा आवेदन कर सकते हैं नगरवासियों से आग्रह किया हैं कि उक्त शिविर में योजनाओं का लाभ लेने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की हैं।