Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए मामले दर्ज.. फिर 12 लोग आ चुके हैं कोरोना के चपेट में.. - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

दिसंबर 29, 2023

Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए मामले दर्ज.. फिर 12 लोग आ चुके हैं कोरोना के चपेट में..



 रायपुर- रायपुर  में कोरोना के 12 नए मरीज मिले हैं। अब एक्टिव केस की संख्या 31 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 28 दिसंबर को प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 0.28 प्रतिशत है। कल प्रदेश भर में 4255 सैंपलों की जांच में 12 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश के 6 जिलों से कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, और शेष जिलों में नया कोई मामला नहीं आया है।


28 दिसंबर को दुर्ग से 6, रायगढ़ से 2, राजनांदगांव, जांजगीर और बस्तर से 1-1 कोरोना संक्रमित पाए गए, और शेष जिलों में नया कोई मामला नहीं आया है।

Pages