CGBSE Admit Card 2024 :- छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर आई है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) ने साल 2024 के लिए 10वीं और 12वीं क्लास के एडमिट कार्ड 23 जनवरी को जारी कर दिए हैं।
छात्र अपने एडमिट कार्ड छत्तीसगढ़ बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट- cgbse.nic.in या vidia.cgbse.nic पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड देखने या डाउनलोड करने के लिए छात्रों को इन वेबसाइट पर जाकर अपना नाम और रोल नंबर डालना होगा।
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
↪️एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रा cgbse.nic.in या vidia.cgbse.nic वेबसाइट पर जाएं।
↪️होमपेज पर स्टूडेंट कॉर्नर सेक्शन पर क्लिक करें।
↪️यहां से एडमिट कार्ड ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
↪️इसके बाद हाई स्कूल एडमिट कार्ड ऑपर्शन पर क्लिक करें।
↪️मेन परीक्षा 2024 को सेलेक्ट करने के बाद नाम और रोल नंबर डालकर लॉग इन करें।
↪️यहां से छत्तीसगढ़ बोर्ड का एडमिट कार्ड देख हैं या डाउनलोड कर सकते हैं। चाहें तो एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
कब से कब तक परीक्षाओं का आयोजन?
बता दें कि इस बार छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षाएं एक मार्च 2024 से शुरू होने वाली है और एग्जाम 23 मार्च तक आयोजित होंगे। आधिकारिक कैलेंडर के अनुसार, 10वीं क्लास की परीक्षाएं 2 मार्च को शुरू होंगी। दो मार्च को पहला एग्जाम हिंदी का है। यह परीक्षाएं 21 मार्च, 2024 को खत्म होंगी। वहीं, 12वीं क्लास की परीक्षाएं 1 मार्च 2024 से 23 मार्च तक आयोजित होगी। एग्जाम की पूरी डेटशीट छात्र छत्तीसगढ़ बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं, जहां यह PDF फॉर्मेट में उपलब्ध है।
फिलहाल, इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षाओं के लिए करीब 6.10 लाख विद्यार्थी पंजीकृत हैं। 12वीं में 2 लाख 62 हजार छात्र छात्राएं परीक्षा देंगी और 10वीं के लिए 3 लाख 47 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है।
सुबह 9 बजे शुरू होंगे परीक्षा
ऑफिशियल टाइमटेबल के मुताबिक इस बार छत्तीसगढ़ बोर्ड के एग्जाम तीन घंटे 15 मिनट के होंगे। परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू होगी और दोपहर 12:15 मिनट तक आयोजित होगी। 9:05 मिनट पर आंसर शीट बांट दी जाएगी। वहीं, 9:10 पर स्टूडेंट्स को क्वेश्चन पेपर दिया जाएगा। छात्रों को एडमिट कार्ड के साथ साथ स्कूल आईडी भी परीक्षा केंद्र पर लेकर जाना होगा।
रिपोर्टर गजाधर पैंकरा, जशपुर