चमत्कार की आस, हुई दर्दनाक मौत.! मौसी ने 7 साल के बच्चे को गंगा में 5 मिनट तक लगवाई डुबकी...देखें वीडियो...हत्यारोपी मौसी गिरफ्तार...पढ़ें पूरी समाचार - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

जनवरी 25, 2024

चमत्कार की आस, हुई दर्दनाक मौत.! मौसी ने 7 साल के बच्चे को गंगा में 5 मिनट तक लगवाई डुबकी...देखें वीडियो...हत्यारोपी मौसी गिरफ्तार...पढ़ें पूरी समाचार

 


उत्तराखंड के हरिद्वार में एक बहुत ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। हरकी पैड़ी गंगा घाट पर मौसी ने 7 साल के मासूम लड़के को गंगा नदी में डुबाकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने हत्यारोपी मौसी को गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस जांच में हत्या के कारणों की चौंकाने वाली वजह सामने आई है।


जानकारी के मुताबिक, ब्लड कैंसर से जूझ रहे सात साल के रवि को उसकी मौसी सुधा ने चमत्कार की आस में करीब पांच मिनट तक गंगा में डुबकियां लगावा दीं। बुधवार दोपहर हरकी पैडी पर हुई इस घटना को यात्रियों के चिल्लाने पर कुछ लोगों ने बच्चे को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।


ज्ञात हो कि, घटना के बाद तीनों की यात्रियों ने पिटाई कर दी। पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है। साथ ही बच्चे का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। बच्चे को डुबाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पूछताछ में रवि के पिता राजकुमार सैनी निवासी सोनिया विहार दिल्ली ने बताया कि वो फूल बेचने का काम करता है। उसके तीन बच्चे हैं।

देखें वीडियो-👇

https://x.com/Live_Hindustan/status/1750150982586302593?s=20

दरअसल, रवि को ब्लड कैंसर था, उसका ईलाज दिल्ली में चल रहा था। चार दिन पहले उसे एम्स अस्पताल ले गए थे। वहां डॉक्टरों ने उन्हें बच्चे की हालत को देखते हुए घर जाने की सलाह दी थी। इसके बाद वो बच्चे को हरिद्वार ले आए।


फिलहाल, यहां उनकी पत्नी शांति और शांति की बहन सुधा कार से हरिद्वार पहुंचे थे। चम्तकार की आस में तीनों हरकी पैडी ब्रहमकुंड पहुंचे और यहां बच्चे को डुबकी लगाई। हालांकि इनका कहना ये भी है कि बच्चे की मौत पहले ही हो चुकी थी।


रिपोर्टर गजाधर पैंकरा, जशपुर

Pages