जनवरी 10, 2024

Home
कोरोना वायरस
छत्तीसगढ खबर
रायपुर
कोरोना ने बढ़ाई चिंता.! छत्तीसगढ़ में मिले 18 नए मरीज...रायपुर में सबसे ज्यादा संक्रमित...कुल 115 एक्टिव केस...पढ़ें पूरी खबर
कोरोना ने बढ़ाई चिंता.! छत्तीसगढ़ में मिले 18 नए मरीज...रायपुर में सबसे ज्यादा संक्रमित...कुल 115 एक्टिव केस...पढ़ें पूरी खबर
रायपुर :- छत्तीसगढ़ में कोरोना तेजी फैल रहा है। प्रदेश में रोजाना कोरोना से संक्रमित पाए जा रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, 4775 सैंपलों की जांच हुई, जिसमें 18 कोरोना से नए संक्रमित मिले हैं।
वहीं पॉजिटिविटी दर 0.38 प्रतिशत है। वहीं प्रदेश में कोरोना से संक्रमित कुल 28 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। अब तक प्रदेश में 115 एक्टिव केस हैं।
बीते मंगलवार को प्रदेश के चार जिलों में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बाकी जिलों में कोई नया मामला से सामने नहीं आया। वहीं रायपुर में 12, रायगढ़ में 3, बलौदा बाजार में 2 और दुर्ग में 1 कोरोना के नए संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 14 जिलों में कोरोना के संक्रमित गए हैं।
वहीं प्रदेश कोरोना से संक्रमित 28 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है, जिसमें होम आइसोलेशन से 27 और अस्पताल से 1 मरीज को डिस्चार्ज किया गया है। बीते दिनों की तुलना में कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट आई है। इसके साथ ही कई मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है।
रिपोर्टर गजाधर पैंकरा, जशपुर
Tags
# कोरोना वायरस
# छत्तीसगढ खबर
# रायपुर
Share This
About बेनामी
रायपुर
Tags
कोरोना वायरस,
छत्तीसगढ खबर,
रायपुर