सवांददाता - देवानंद यादव
केरजू - भारत के इतिहास में सबसे अहम दिनों में से एक गणतंत्र दिवस है। प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को पूरे देश में मनाया जाता है। इस दिन भारत का संविधान लागू हुआ और आजादी के बाद भारत देश एक लोकतांत्रिक देश बन गया। गणतंत्र दिवस को राष्ट्रीय पर्व के तौर पर मनाया जाता है। अंतर्गत ग्राम पंचायत केरजू के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में गणतंत्र दिवस मनाया गया, जहा अध्यक्ष सुरेंद्र गर्ग तथा उपाध्यक्ष खगेश यादव द्वारा स्कूल में ध्वजारोहण किया गया, उसके पश्चात सभी छात्र छात्राओं के द्वारा कई तरह के कार्यक्रमों का स्कूलों में देशभक्ति से जुड़े रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई, जिसमें छात्र छात्राएं उत्साह के साथ भाग लिए।
कार्यक्रम में अध्यक्ष सुरेंद्र गर्ग तथा उपाध्यक्ष खगेश यादव ऑर समस्त समिति पदाधिकारी, प्रधनाचार्य भागीरथी, शिक्षक, शिक्षिका, छात्र - छात्राओं के साथ और गांव के लोग मौजूद थे।