Big breaking: तार बिछाने के चपेट मे हुआ बाघ का मौत..पकडे जाने के डर से जमीन मे दफनाया बाघ के शव को..05 आरोपी गिरफ्तार.. - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

जनवरी 26, 2024

Big breaking: तार बिछाने के चपेट मे हुआ बाघ का मौत..पकडे जाने के डर से जमीन मे दफनाया बाघ के शव को..05 आरोपी गिरफ्तार..



 सवांददाता:-कमल कांत चौहान

सारंगढ़ न्यूज/ सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के अभ्यारण्य जंगल इन दिनों सुर्खियों मे बनी हुई है वन्यप्राणियों कि लगातार शिकार होने कि खबर मिल रहा है जिससे वन अमला कि बड़ी लापरवाही देखने को मिला है, शिकारियो प्रतिदिन के भांति जंगल मे तार बिछाया था जिससे बाघ ने तार कि चपेट मे आ गया और करेंट लगने पर बाघ कि मौके पर ही मौत हो गया था, शिकारियो ने पकडे जाने कि डर से आनन फानन मे जंगल मे लगे गोराघाटी मे जमीन खोदकर बाघ कि शव को दफना दिया था, जिसकी भनक लगने पर वन अमला मौके पर पहुंचा तथा मामले कि पतासाजी करने पर बाघ कि शव को दफन करना पाया गया, जिसको लेकर आज डाक्टर कि टीम ने बाघ कि शव को पोस्टमार्टम कर वन अमला को सौंप दिया जिससे वन कर्मियों ने बाघ कि शव का अंतिम संस्कार किया तथा पांच शिकारियो को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है।"

Pages