नगर पालिका सारंगढ़ के पुनः बने विधायक प्रतिनिधि अजय बंजारे - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

जनवरी 07, 2024

नगर पालिका सारंगढ़ के पुनः बने विधायक प्रतिनिधि अजय बंजारे

 


 

रिपोर्टर कमल कांत चौहान

सारंगढ़:- विधानसभा चुनाव घोषित होने के बाद अब राजनैतिक दलों मे योग्य कार्यकर्त्ताओ को जिम्मेदारी देने कि कवायद शुरू हो गया है,ऐसे मे लोकसभा चुनाव कुछ ही महीने शेष रह गया है जिससे कांग्रेस भी अलर्ट मोड़ पर है, लोकसभा कि तैयारी को देखते हुए सारंगढ़ विधायक ने अजय बंजारे पर नगर पालिका सारंगढ़ के विधायक प्रतिनिधि पद पर पुनः भरोषा जताया है, अजय बंजारे नगर मे पार्टी का रीती नीति को बखूबी निभाया है जिससे कार्यकर्ताओ मे किसी प्रकार कि डेमेज नहीं है इसलिए लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुनः विधायक प्रतिनिधि पद का दायित्व सौंपा गया है, अजय बंजारे को विधायक प्रतिनिधि बनाए जाने पर क्षेत्र मे काफ़ी मजबूती प्रदान होगा अब लोकसभा चुनाव कि बागडोर अजय बंजारे बखूबी निभा सकते हैं ऐसे मे पुनः विधायक प्रतिनिधि बनाए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ मे ख़ुशी का माहौल है तथा इन्हे बधाई देने हेतु शोसल मिडिया के माध्यम से झड़ी लगी हुई है तथा नरेश चौहान जनपद सदस्य ने अजय बंजारे जी को पुनः विधायक प्रतिनिधि बनाए जाने पर शुभकामनायें एवं बधाई देते हुए कांग्रेस पार्टी कि मजबूती मे चार चाँद लगने कि बात कहते हुए ख़ुशी जाहिर किया है।

Pages