वन कर्मी दंपति की पिटाई मामला.! जशपुर-सन्ना में वनकर्मी मारपीट की विवाद गहराता आ रहा नजर...स्थानीय लोगों ने बाजार बंद करके किया समर्थन...5 के खिलाफ अपराध दर्ज...पढ़ें पूरी खबर - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

जनवरी 11, 2024

वन कर्मी दंपति की पिटाई मामला.! जशपुर-सन्ना में वनकर्मी मारपीट की विवाद गहराता आ रहा नजर...स्थानीय लोगों ने बाजार बंद करके किया समर्थन...5 के खिलाफ अपराध दर्ज...पढ़ें पूरी खबर

सन्ना/जशपुर :- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के जिले के सन्ना में वन विभाग के बीट गार्ड और उनकी पत्नी के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर उपजा विवाद गहराता जा रहा है। बुधवार को सन्ना के स्थानीय रहवासियों ने इस विवादित मामले में आरोपित बताए जा रहे लोगों का बाजार बंद करके समर्थन किया।

ज्ञात हो कि, स्थानीय रहवासियों का दावा है कि जिनकी शिकायत सन्ना पुलिस से की गई है,वे पूरी तरह से निर्दोष है। उल्लेखनीय है कि बीते रविवार की रात लगभग 9 बजे यह घटना हुई थी। पीड़ित वनकर्मी सुदन साय ने सन्ना पुलिस से की गई शिकायत में आरोप लगाया कि वह घटना के समय सन्ना के निस्तार लकड़ी डिपो में पत्नी चंद्रमणि पैंकरा और दो अन्य लोगों के साथ डिपों में आग तपाते हुए पहरेदारी कर रहे थे। इसी दौरान 8 से 10 की संख्या में डिपो में स्थानीय रहवासी घुस आए और बिना अनुमति के ही डिपों से लकड़ी उठाकर लेकर जाने लगे।
बता दें कि, जब पीड़ित वनकर्मी ने लकड़ी ले जाने से रोकने की कोशिश की तो दबंग युवक उनसे उलझ गए और मारपीट करने लगे। उनकी पत्नी चंद्रमणि पैंकरा बीच बचाव करने पहुंची तो दबंगों ने महिला का बाल पकड़ कर खींचते हुए मारपीट करने लगे। काफी देर तक विवाद करने के बाद आरोपित मौके से चले गए। पीड़ित वनकर्मी सुदन साय और उनकी पत्नी चंद्रमणि पैंकरा ने घटना की लिखित शिकायत सन्ना थाना में दर्ज कराई है। लेकिन घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस प्रशासन ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है।

जानकारी के मुताबिक, नाराज वन कर्मचारी संघ ने आंदोलन की चेतावनी दी है। वहीं इस मामले में कंवर समाज भी पीड़ितों के समर्थन में उतर आया है। मंगलवार को समाज के लोगों ने सन्ना थाना पहुंच कर कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी की थी। वहीं पुलिस प्रशासन का कहना है कि पीड़ित वनकर्मी की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पांच आरोपितों के खिलाफ अपराध दर्ज

फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने मंगलवार की देर रात पांच आरोपितों रवि भगत, रोहित साहू, शाहनवाज खान, बबलू ठाकुर, सैफ खान के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार धारा 32,294,506 और 147 के तहत अपराध दर्ज करने की कार्रवाई की है। हालांकि अब तक आरोपितों की जानकारी नहीं मिल पाई है। 

मामले में शिकायत की जांच के बाद अपराध दर्ज कर लिया गया है।-डी रविशंकर,एसपी,जशपुर

रिपोर्टर गजाधर पैंकरा, जशपुर

Pages