जशपुर के कुनकुरी बैंक में रुपए जमा करने आए बुजुर्ग के जेब से रकम पार...भागने की कोशिश कर रहे आरोपित गिरफ्तार...पढ़ें पूरी समाचार - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

जनवरी 11, 2024

जशपुर के कुनकुरी बैंक में रुपए जमा करने आए बुजुर्ग के जेब से रकम पार...भागने की कोशिश कर रहे आरोपित गिरफ्तार...पढ़ें पूरी समाचार


कुनकुरी/जशपुर :- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कुनकुरी के बैंक में रूपये जमा करने आए बुजुर्ग के जेब से रकम पार कर भागने की कोशिश कर रहे आरोपित को पुलिस ने चोरी की रकम सहित गिरफ्तार कर लिया है। मामला जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र का है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुनकुरी निवासी कपिल प्रसाद गुप्ता (64) मंगलवार को नगर के एक बैंक में अपने खाते में 40 हजार रूपये जमा करने पहुंचे थे।

फिलहाल, पीड़ित के अनुसार बैंक में कतारबद्व होकर वे अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान उन्होनें रकम और जमा पर्ची को अपने पैंट की जेब में रखे हुए थे। बारी आने पर जब उन्होनें रकम निकालने के लिए जेब में हाथ डाला तो पूरी रकम गायब थी। बैंक में आसपास पतासाजी करने पर भी कुछ पता नहीं चल पाया। इस पर पीड़ित ने मामले की सूचना तत्काल कुनकुरी थाने में दी। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी सुनिल सिंह और एएसआई मनोज साहू के साथ पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
बता दें कि, एसपी डी रविशंकर के निर्देश पर पुलिस टीम ने बैंक और इसके आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज की जांच की। जांच के आधार पर पुलिस ने दुलदुला थाना क्षेत्र के बम्हनी गांव का निवासी दिनेश साहू को पीछा कर पकड़ कर पूछताछ के लिए थाना ले आए। यहां पूछताछ में आरोपित ने चोरी का अपराध स्वीकार कर लिया। तलाशी लिए जाने पर आरोपित के पास से चोरी की 40 हजार रूपये भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। मामले में कार्रवाई करते हुए कुनकुरी पुलिस ने आरोपित दिनेश साहू के खिलाफ धारा 451,379 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

रिपोर्टर गजाधर पैंकरा, जशपुर

Pages