जशपुर- जशपुर में, जल जीवन मिशन के कुछ कार्यों को पूरा नहीं करने पर, तीन ठेकेदारों का अनुबंध निरस्त कर दिया गया है। जिला कलेक्टर ने यह कदम उठाया है और इससे काफी हलचल हो रही है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत, 2021-22 और 2022-23 में कुछ कार्यों को पूरा नहीं किया गया था, इसके बाद कई बार ठेकेदारों को अवगत किया गया था, लेकिन फिर भी काम पूरा नहीं हुआ। इसके बाद, 19 दिसम्बर 2023 को जल जीवन मिशन की बैठक हुई, जिसमें इन तीनों ठेकेदारों का अनुबंध निरस्त किया गया।
अंजनी कुमार सिंह ने बगीचा विकाखखण्ड का ठेका लिया था, लेकिन 3 साल से उन्होंने कार्य शुरू नहीं किया। फरसाबहार के ठेकेदार उदय कंस्ट्रक्शन ने भी 2 साल से काम शुरू नहीं किया था, और कांसाबेल के ठेकेदार एजाइल वर्क्स प्रा.लि. ने भी 1 साल 1 महीने से काम नहीं शुरू किया था।