रिपोर्टर कमलकांत चौहान
सारंगढ़ बिलाईगढ़- जिले के विकसित भारत संकल्प यात्रा के केन्द्रीय नोडल अधिकारी एवं भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव श्री अमित कटारिया सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम घठोरा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री कटारिया का स्वागत अपर कलेक्टर निष्ठा पांडेय तिवारी, संयुक्त कलेक्टर प्रकाश भारद्वाज, एसडीएम सारंगढ़ वासु जैन, नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान, सीईओ जनपद पंचायत संजू पटेल आदि ने किया। इस अवसर पर टीकाराम पटेल, ज्योति पटेल, अरविंद हरिप्रिया, अमित अग्रवाल, कमल सिदार, सोनू छाबड़ा, मनोज जायसवाल, रविंद्र पटेल,रामकुमार थूरिया, सतीश शर्मा, श्री साहू, रामचरण पटेल, रविंद्र पटेल, यादराम पटेल, रूपलाल साहू ,पदमलोचन पटेल, निलेश पटेल, गोपाल बरिहा, सभी जिला अधिकारी, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। मंच संचालन श्री आर.बी. तिवारी ने किया।
श्री कटारिया ने कहा कि रायगढ़ कलेक्टर के बाद आज दस साल बाद यहां आया हूं। आप लोग से मिलकर दोबारा अपनापन खुशी देता है। मैं दूसरे रूप में अब नई जिम्मेदारी संयुक्त सचिव विकसित भारत संकल्प यात्रा के रूप में आया हूं। इसके साथ-साथ भारत सरकार के महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत जिले के नरेगा के सभी कार्यों को देखता हूं। अभी आप सभी ने जो शपथ लिया है। उसको भारत सरकार पूरी ताकत से जोर लगाकर 2047 तक भारत को विकसित करने का कार्य कर रहा है। इसके लिए वृहद प्लांनिग हो रही है। यहां के स्टॉल में लगे सभी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है।