संवाददाता कमलकांत चौहान
रायपुर 1998 बैच के आईपीएस अमित कुमार को बड़ी जिम्मेदारी सौंप गई है !1998 बैच के आईपीएस अमित कुमार नया इंटेलिजेंस के नियुक्त किया है! बता दे की आईपीएस अमित कुमार पिछले महीने ही सेंट्रल डेपुटेशन से लौटे हैं !अमित कुमार सीबीआई में ज्वाइन डायरेक्टर थे उन्हें कुछ महीने पहले सीबीआई में एंटी करप्शन विंग की जिम्मेदारी सौंप गई थी वहीं देर रात जारी हुए आदेश में खुफिया के आनंद कुमार की पोस्टिंग का कोई उल्लेख नहीं है ! इस बारे में लिखा है, उनका अलग से आदेश निकल जाएगा.