संवाददाता कमलकांत चौहान
नई दिल्ली - डायरेक्ट-टू-मोबाइल पायलट प्रोजेक्ट जल्द ही शुरू हो सकता है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय जल्द ही भारत के 19 शहरों में इस परियोजना का पायलट क्रियान्वयन शुरू कर सकता है।
फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट पर बातचीत शुरुआती चरण में है, सरकार ने अभी इसके लिए कोई समय सारिणी तय नहीं की है. उन लोगों के लिए जो नहीं जानते कि D2M क्या है, बता दें कि D2M में मल्टीमीडिया सामग्री बिना डेटा के प्रसारित होती है और आप लाइव टीवी, फिल्में आदि देख सकते हैं। यह तकनीक ठीक उसी तरह काम करती है, जिससे अब आप फ्री में डिश टीवी का मजा ले सकते हैं।"