छत्तीसगढ़ में ‘करिया लाठी’ के नाम से जानी जाती है यह महिला जनप्रतिनिधि, हमेशा कंधे में लटकाकर चलती है लाठी, जानिए वजह - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

जनवरी 11, 2024

छत्तीसगढ़ में ‘करिया लाठी’ के नाम से जानी जाती है यह महिला जनप्रतिनिधि, हमेशा कंधे में लटकाकर चलती है लाठी, जानिए वजह

 


रिपोर्टर कमल कांत चौहान

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी - छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में एक जनप्रतिनिधि ऐसी भी है जो पिछले 15 सालों से कंधे पर लाठी लटकाकर चलती है । फूलमती सिंह नामक यह महिला जनप्रतिनिधि वर्तमान में भरतपुर क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य 

जिले के सबसे सुदूर दूरस्थ इलाके से आने वाली इस जनप्रतिनिधि ने मुरकिल गांव के पंच से जनपद सदस्य और फिर जिला पंचायत सदस्य तक का सफर तय किया है। इनकी दोनों आंखे छोटी है, जिसकी पलके नहीं खुलती, बावजूद यह अपने क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं समस्याओ को लेकर गांव से लेकर जिला तक और राजधानी तक जाती है।

Pages