रायपुर- आप लोगो को बताते हुए बहुत हर्ष हो रहा है कि आज दिन रविवार को स्थान मानसरोहर होटल रायपुर में आने वाली 2 फरवरी को रिलीज सभी नज़दीकी सिनेमाधरों में छत्तीसगढ़ी फ़िल्म तोर मया के चिन्हा फ़िल्म की पोस्टर विमोचन का कार्यक्रम रखा गया है जिसमे सभी कलाकारों एवं प्रोड्यूसर एवं मुख्य अतिथि और सम्मानीय लोगो के शुभ मुहूर्त में कार्य किया गया जिसमें इस फ़िल्म के निर्माता कन्हैया पटनिहा एवं सह निर्माता कुन्दन शर्मा एवं फ़िल्म वितरक अलख राय अमन पिक्चर्स रायपुर एवं इस फ़िल्म के बुद्धम श्याम प्रमुख खलनायक एवं फ़िल्म के गीतकार मिलन मलरिहा एवं सूरज मेहर एवं पवन सोनी एवं मंदिरा नायक एक्ट्रेस एवं आइटम गर्ल अनुपमा सोनी एवं छत्तीसगढ़ के प्रमुख सफल एक्ट्रेस तनु प्रधान एवं राहुल उकेई सिंगर एवं गीतकार एवं भावना शर्मा प्रमुख सिंगर साथ मे बरातू रावेन दिलीप मिरी एवं अतुल टंडन एवं हितेन्द्र शर्मा प्रोडूकशन प्रभारी एवं विशेष व्यवस्था उभरते समाज सेवक लोमस पटेल एवं फ़िल्म के दूसरा हीरो दुर्गेश मांझी अमित कुमार सोशल मीडिया किरण यादव एवं हुलस साहू एवं उभरते सी जोश चैनल के संपादक राज कुमार सतनामी एवं टीम के साथ और बहुत से टीम के साथ सभी कार्यकर्ता लोग इस शुभ कार्य मे उपस्थित लोगों के द्वारा कार्य सफल बनाने के लिए मौजूद रहे
2 फरवरी को आने वाली छत्तीसगढ़ी फिल्म तोर मया के चिन्हा को सभी टीम मिलकर छत्तीसगढ़ के जनता को निवेदन किये है कि सभी नज़दीकी सिनेमाधरों में फ़िल्म को देखने जाने का आव्हान किये है इस फ़िल्म को सुपर हिट बनाने में सभी सहयोग दिए ।