धान खरीदी के संबंध में कलेक्टर श्री चौहान ने राइस मिलरो का बैठक लिया - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

जनवरी 22, 2024

धान खरीदी के संबंध में कलेक्टर श्री चौहान ने राइस मिलरो का बैठक लिया



सवांददाता:-कमल कांत चौहान

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 21 जनवरी 2024/कलेक्टर श्री चौहान ने धान खरीदी की आवश्यकता को मद्देनजर रखते हुए राइस मिलरों का बैठक लिया। बैठक में श्री चौहान ने समितियों से धान उठाव के लिए खाद्य विभाग द्वारा जारी डीओ के पालन में उठाव की जानकारी लिया। इसके साथ ही साथ श्री चौहान ने राइस मिलरो को कहा कि नियमानुसार धान के बरदाना को वापसी करें। इस अवसर पर खाद्य अधिकारी श्री चित्रकांत ध्रुव, जिला विपणन अधिकारी श्री मनोज यादव और राइस मिलरगण उपस्थित थे।

Pages