दुर्ग के गौ भक्त युवक आकाश ने गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने राष्ट्रपति से मांगा परमिशन..1300 किलोमीटर पदयात्रा कर राष्ट्रपति भवन पहुंच राष्ट्रपति को सौंपेंगे ज्ञापन - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

जनवरी 04, 2024

दुर्ग के गौ भक्त युवक आकाश ने गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने राष्ट्रपति से मांगा परमिशन..1300 किलोमीटर पदयात्रा कर राष्ट्रपति भवन पहुंच राष्ट्रपति को सौंपेंगे ज्ञापन

 


दुर्ग - दुर्ग के एक युवक ने गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने राष्ट्रपति से अनुमति मांगी है। निशुल्क गौ सेवा समिति जिला दुर्ग के अध्यक्ष आकाश मजूमदार निवासी सिकोला भाटा ने 1 मार्च 2024 को अपने सहयोगियों के साथ गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित किए जाने हेतु दुर्ग से राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली तक सात सूत्रीय मांगो को लेकर पैदल यात्रा करके राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपने की अनुमति मांगी है। लगभग 1300 किलोमीटर की पद यात्रा जो की दुर्ग दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर निशुल्क गौ सेवा समिती रैक प्वाइंट से प्रारंंभ होकर राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति के हाथो ज्ञापन देने के पश्चात समाप्त होगी। छत्तीसगढ़ दुर्ग जिले में लंबे समय से गौ माता की सुरक्षा को लेकर संघर्ष कर रहे गौ भक्त आकाश मजूमदार युवाओं में लोकप्रिय होने के साथ-साथ समाज सेवा के कार्यों में भी बढ़-कर कर हिस्सा लेते रहे, गौ माता की सुरक्षा के लिए इन्होंने जिले में कई अभियान और आंदोलन भी कीये है। गौ माता की सुरक्षा के लिए निरंतर इन्होंने शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए आम जनता को गौ माता के प्रति आधार स्नेह और उनकी सुरक्षा को लेकर गौ सुरक्षा के कार्य करते हुए समाज और आमजन को संदेश देने का बड़ा नेक कार्य किया है। गौ भक्त आकाश मजूमदार ने कहां है कि आज गौ माता सुरक्षित नहीं है। हमारी आस्था और श्रद्धा का केंद्र और विश्व में एकमात्र ऐसी प्राणी जो ऑक्सीजन लेकर ऑक्सीजन देने की अद्भुत क्षमता रखती हैं उसकी सुरक्षा की गारंटी और मौलिक अधिकारों के दायरे में लाने की बात कही है, उनके इस पदयात्रा को लेकर जिले और प्रदेश में गौ माता की सुरक्षा और उनके सम्मान को लेकर एक नए संदेश की बयार बह रही है, जिसे आम जनता के बीच सराहा जा रहा है।

Pages