रायपुर- रायपुर7 में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने रायपुर पुलिस के सभी अधिकारियों, थाना प्रभारियों और एंटी-क्राइम एवं साइबर यूनिट को नशे का काला बाजार करने वाले लोगों की पता लगाने और उन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसी दिशा में, एक सूचना मिली कि आजाद चौक क्षेत्र में स्थित RKC के पास गांजा की बिक्री हो रही है।
इस पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जय प्रकाश बढ़ई, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक श्री मयंक गुर्जर(भा.पु.से) ने थाना प्रभारी को सूचना प्रमाणित की और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए निर्देशित किया। इसके बाद, थाना आजाद चौक की पुलिस टीम ने गांजा बेच रहे व्यक्ति को पकड़ा। जब पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम अब्दुल सलीम बताया और उसके पास 4.75 किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया। धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इसमें गांजा की कीमती कुल 45000 रुपये जुमला भी शामिल है।