रायपुर- रायपुर में हालात चिंताजनक हो गए हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 24 नए केस सामने आए हैं। रायपुर जिले में सबसे ज्यादा 11 केस हैं। दुर्ग से 2, बेमेतरा से 1, रायगढ़ से 5, जांजगीर-चांपा से 1, सुकमा से 1, और बस्तर से 3 नए मरीज मिले हैं। इससे रायपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 40 और रायगढ़ में 33 हो गई है। अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 131 हो गई है।