रायपुर/जशपुर :- प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने धर्मांतरण पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ में गौहत्या और धर्मांतरण होता है। सीएम ने आगे कहा कि जशपुर को दिलीप सिंह जूदेव ने बचाए रखा है।
ज्ञात हो कि, यहां बड़े पैमाने पर धर्मांतरण हुआ। लेकिन राजा होकर भी जूदेव पैर धुलाकर घर वापसी करवाते थे। सीएम ने कहा कि एशिया की दूसरी सबसे बड़ी चर्च यहां पर है।
बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बागेश्वर बाबा के हनुमंत कथा एवं दिव्य दरबार में शामिल हुए, यहां पर उन्होंने भक्ति रस का आनंद लिया और कहा कि हमारे लिए यह खुशी की बात है कि छत्तीसगढ़ से भेजे चावल से श्री रामलला को भोग लगाया गया।
रिपोर्टर गजाधर पैंकरा, जशपुर