जशपुर, 20 जनवरी 2024: विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड बगीचा जिला जशपुर (छ.ग.) के कार्यालय में हुए प्रतिवेदन के अनुसार, श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी, सहायक शिक्षक, शासकीय प्राथमिक शाला बिमड़ा विकासखण्ड बगीचा, जिला- जशपुर (छ. ग.) ने मद्यपान करके विद्यालय में छात्र मनोहर सिंह को अपने चचेरे भाई श्री बीनू राम सूर्यवंशी के साथ मारपीट, गाली-गलौज और जान से धमकी दी। प्रधान पाठक श्री जीवन साय पैंकरा ने बिना पूर्व सूचना के यह घटना सूचित की और उच्चाधिकारी को अवगत कराया गया। संबंधित क्रिया छ.ग. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के खिलाफ है, इसलिए श्री जीवन साय पैंकरा को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड कांसाबेल, जिला जशपुर (छ.ग.) में रखा जाएगा। इस अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।
ये था पुरा मामला