आयुष बरेठा के ईलाज में सहायता के लिए दीपक थवाईत मिले मुख्यमंत्री से..मुख्यमंत्री ने ओएसडी को निराकरण के दिए निर्देश - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

जनवरी 20, 2024

आयुष बरेठा के ईलाज में सहायता के लिए दीपक थवाईत मिले मुख्यमंत्री से..मुख्यमंत्री ने ओएसडी को निराकरण के दिए निर्देश



सवांददाता:-कमल कांत चौहान

सारंगढ़- सारंगढ़ के अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार दीपक थवाईत ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से कल शुक्रवार को देर रात दस बजे मुलाकात कर उन्हें सारंगढ़ के पत्रकार गोविंद बरेठा के पूत्र आयुष बरेठा जिसका ह्रदय रोग की गंभीर बिमारी का ईलाज चेन्नई में जारी है , को मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना से करने निवेदन पत्र दिया जिस पर तत्काल निराकरण के निर्देश मुख्यमंत्री द्वारा ओएसडी उमेश अग्रवाल को दिए गए।

  ज्ञात हो कि बालक आयुष बरेठा को ह्रदय रोग की गंभीर बिमारी है जिसका ईलाज छत्तीसगढ़ में संभव नहीं होने व इस केस को एम्स रायपुर द्वारा भी रिफर किए जाने के बाद से उसका ईलाज अपोलो चिल्ड्रन्स अस्पताल चेन्नई में जारी है जिसके ईलाज में लगभग 42 लाख रुपये का खर्च आ रहा है।

Pages