कांसाबेल/चिड़ोरा अयोध्या में आज ही प्राण प्रतिष्ठा समारोह की भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ हैं तो दूसरी ओर इस समारोह को और भव्य बनाने के लिए देश भर के मंदिरों में भी तैयारियां शुरू कर दी गई है थी. इसी क्रम में आज प्राण प्रतिष्ठा के दिन चिडोरा ग्राम में भगवान श्री राम जी की प्रतिमा का लगाकर पूजा किया गया। वैदिक मंत्रोचार से प्राण प्रतिष्ठा की गयी। इसको लेकर क्षेत्र में भव्य शोभा यात्रा निकली गयी। जहां आरती के बाद श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ जयकारा लगाते हुए गांव में भ्रमण कराया।
सोमवार सुबह ग्रामीणों के आस्था एवं विश्वास के तहत संकीर्तन का आयोजन संपन्न हुआ। संकीर्तन में बड़े ही उत्साह से भगवान का गुण गाया गया। हरे राम, संगीतमय रस की बर्षा से गांव व आसपास के इलाके का वातावरण भक्तिमय हो गया। उसके बाद वैदिक मंत्रोच्चारों के साथ प्राण प्रतिष्ठा की गयी। नवयुवक युवतियों में आध्यात्म के प्रति जबरदस्त आकर्षण देखने को मिला।पारंपरिक वेश धोती कुर्ता धारण कर मस्तक पर चंदन टिका लगाए युवा वर्ग की सक्रिय सहभागिता एवं वैदिक विधि विधान के साथ आयोजन को सफल बनाया।आयोजन के दौरान जहां पहले दिन श्रद्धालु महिलाओं ने आकर्षक शोभा यात्रा में हिस्सा लिया । कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच, उपसरपंच,,सहित बड़ी संख्या में महिलाएं-पुरुष ,युवतियां व युवक शामिल रहे, जो रंग-विरंगे वस्त्र धारण कर हाथ में पताका लिये मन्दिर प्रांगण में उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया।