संवाददाता - जगबंधु मिश्रा
पत्थलगांव - खुंटापानी में एक शानदार राम अक्षत कलश की शोभा यात्रा हुई । गांव के सरपंच ने अपने घर से यात्रा शुरू की और साथियों के साथ पूरे गांव में घूमा। फिर, उन्होंने सरपंच घर में प्रवेश किया जहां सभी गांववालों ने मिलकर एक साथ शोभा यात्रा का आनंद लिया। गांव के विभिन्न व्यक्तित्वों ने इस खास मौके पर भाग लिया और सभी ने गाजे के साथ यात्रा को रौंगत से भरा।