प्राकृतिक आपदा से हुए मृत्यु की जानकारी कोटवार, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका उच्च अधिकारियों को दें: कलेक्टर श्री चौहान - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

जनवरी 17, 2024

प्राकृतिक आपदा से हुए मृत्यु की जानकारी कोटवार, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका उच्च अधिकारियों को दें: कलेक्टर श्री चौहान

 


सवांददाता:-कमल कांत चौहान

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 17 जनवरी 2024/कलेक्टर श्री के एल चौहान ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक लिया। बैठक की शुरुआत में सभी अधिकारियो ने मतदाता शपथ लिया। कलेक्टर श्री चौहान ने सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम लेन्ध्रा छोटे में आयोजित रामनामी भजन मेला अंतर्गत बुनियादी बिजली पानी व्यवस्था, देश के अयोध्या में होने वाले श्रीराम मंदिर समारोह के दिन जिले के महानदी किनारे बसे गांव में दीपदान, घरों में दीप प्रज्ज्वलित करना, मानस मंडली के माध्यम से धार्मिक कार्यक्रम और 26 जनवरी की तैयारी के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था के लिए निर्देशित किया। बैठक में राजस्व प्रकरणों में सीमांकन, डायवर्सन, डिजिटल हस्ताक्षर, अभिलेख शुद्धता, माह में एक दिन मेडिकल बोर्ड की जिले में बैठक व्यवस्था, मतदाता सूची में नाम जोड़ना, हटाना, सुधार करने, पीएम किसान सम्मान निधि, आधार सीडिंग, शासकीय भूमि बैंक, पीएम आवास, अवैध खनन व खनिज परिवहन, अवैध धान परिवहन आदि के संबंध में कार्यवाही के लिए चर्चा किया गया। कलेक्टर ने कहा कि सभी प्राकृतिक आपदा नदी, तालाब, कुआ में डूबने, सांप, बिच्छू काटने, पेड़ गिरने, आकाशीय बिजली से मृत्यु की जानकारी मिलते ही शासन में कार्यरत सभी कर्मचारी कोटवार पंचायत सचिव, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, पटवारी अपने उच्च अधिकारियों को मृत्यु की जानकारी दें ताकि जिला प्रशासन सभी जरूरतमंद परिवार को अतिशीघ्र 4 लाख का सहयोग करे। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री चौहान ने सारंगढ़ तहसील के गांव बगबंध निवासी मोंगरा बाई बरिहा और गांव  

डोमाडीह निवासी सुनीता लहरे को प्राकृतिक आपदा मृत्यु आरबीसी 6, 4 प्रकरण के तहत 4 लाख का प्रतीक चेक प्रदान किया। कलेक्टर ने हितग्राहियों को बताया कि भुगतान राशि खाते में सीधा आएगा। कलेक्टर श्री चौहान ने इस राशि का किसी व्यापार धंधा, स्वरोजगार आदि में सही उपयोग करने के लिए कहा। उन्होंने परियोजना निदेशक श्री हरिशंकर चौहान को पीएम आवास का लाभ दिलाने के लिए भी कहा। इसके साथ साथ कलेक्टर श्री चौहान ने अधिकारियो को पत्रकार गोविंदराम बरेठ के पुत्र के इलाज में सहयोग करने कहा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर निष्ठा पांडेय तिवारी, संयुक्त कलेक्टर मोनिका वर्मा, प्रकाश भारद्वाज, एसडीएम वासु जैन, डॉ. स्निग्धा तिवारी, डिप्टी कलेक्टर टी.आर. महेश्वरी, बी.एक्का सहित जिले के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Pages