विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यकम देखने आईएएस श्री अमित कटारिया 4 जनवरी को आएंगे - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

जनवरी 03, 2024

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यकम देखने आईएएस श्री अमित कटारिया 4 जनवरी को आएंगे

 


 रिपोर्टर कमलकांत चौहान

सारंगढ़ बिलाईगढ - भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव और जिले के विकसित भारत संकल्प यात्रा के केंद्रीय नोडल अधिकारी आईएएस श्री अमित कटारिया वीबीएसवाय शिविर संचालन का अवलोकन करने 4 जनवरी 2024 को आएंगे। उल्लेखनीय है कि श्री कटारिया अपने कर्तव्य पालन के अनोखे और करिश्माई व्यक्तित्व की छाप छत्तीसगढ़ वासियों के दिल में रखते हैं। वे विगत दशक में अविभाजित रायगढ़ और बस्तर जिला के पूर्व कलेक्टर, आयुक्त नगर निगम रायपुर, सीईओ नया रायपुर विकास प्राधिकरण (एनआरडीए) के पद पर कार्य कर चुके हैं।

Pages