सवांददाता:-कमल कांत चौहान
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 27 जनवरी 2024/गणतंत्र दिवस के अवसर पर सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के मुख्य अतिथि श्री सुनील सोनी ने जिले के शहीद परिवारों से मुलाकात किया और उन्हें शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। जिले के शहीद पुलिस अधिकारी-जवानों में सरसीवां थाना क्षेत्र के सरसींवा के उप निरीक्षक विवेक शुक्ला, ग्राम बम्हनपुरी के ट्रेड आरक्षक नंदकुमार साहू, सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम कपिस्दा के आरक्षक वीरसिंह श्रीवास, बरमकेला विकासखंड के ग्राम सण्डा के आरक्षक सुभाष बेहरा शामिल है।