सेक्टर अधिकारियों की प्रशिक्षण बैठक में शामिल हुए कलेक्टर के एल चौहान.. - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

जनवरी 21, 2024

सेक्टर अधिकारियों की प्रशिक्षण बैठक में शामिल हुए कलेक्टर के एल चौहान..



सवांददाता:-कमल कांत चौहान

 सारंगढ़ बिलाईगढ़, 21 जनवरी 2024/कलेक्टर  के एल चौहान ने पुलिस सेक्टर अधिकारियों और अन्य विभागों से बनाये गये सेक्टर अधिकारियों की प्रशिक्षण बैठक लिया। कलेक्टर श्री चौहान ने कहा कि मास्टर ट्रेनर द्वारा बताए जा रहे निर्वाचन की बारीकियों को समझिए और कोई प्रश्न हो तो पूछिए। निर्वाचन नियमावली की जानकारी और अपने कर्त्तव्य सभी सेक्टर अधिकारियों को होनी चाहिए। इस अवसर पर सामूहिक रूप से मतदाता शपथ लिया गया। मास्टर ट्रेनर एस.आर. अजय और जे आर बंजारे ने मतदान के दौरान ई.व्ही.एम. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का उपयोग किस प्रकार करेंगे, इसका विस्तार से जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर चूड़ामणि गोस्वामी ने मतदान के पूर्व निर्वाचन सामग्री प्राप्ति, मतदान के दिन के कार्य और निर्वाचन सामग्री की वापसी तक की सभी प्रक्रिया को बताया।

Pages