चित्रलेखा श्रीवास बने कोरबा ग्रामीण का जिला मीडिया प्रभारी - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

जनवरी 22, 2024

चित्रलेखा श्रीवास बने कोरबा ग्रामीण का जिला मीडिया प्रभारी

 


कोरबा// जिला महिला कांग्रेस कमेटी कोरबा ग्रामीण के तत्वाधान में जिला महिला कांग्रेस कोरबा ग्रामीण का जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त की गई। जिसमें तुमान निवासी चित्रलेखा श्रीवास को कोरबा ग्रामीण का जिला मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी, ग्रामीण अध्यक्ष प्रभा तवर, महापौर राजकिशोर प्रसाद, सहित कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। तथा इनकी उज्जवल भविष्य की कामनाएं की और अपने दायित्व के प्रति जागरूक बने रहने के लिए प्रेरित किया गया।



Pages