संयुक्त कलेक्टर श्री भारद्वाज ने के पी स्कूल बंधापाली में दिलाया मतदाता शपथ - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

जनवरी 20, 2024

संयुक्त कलेक्टर श्री भारद्वाज ने के पी स्कूल बंधापाली में दिलाया मतदाता शपथ



सवांददाता:-कमल कांत चौहान

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 20 जनवरी 2024/संयुक्त कलेक्टर और उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश भारद्वाज ने के पी हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम स्कूल बंधापाली में बच्चों सहित पूरे स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों को मतदाता शपथ दिलाया कि "हम, भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें |"। इसी के साथ साथ श्री भारद्वाज ने "सारंगढ़ बिलाईगढ़, सब्बो जाबो वोट दे हे बर" का नारा लगवाया। इस अवसर पर श्री भारद्वाज और नायब तहसीलदार श्री कोमल साहू ने बच्चों को संबोधित किया।

Pages