सवांददाता:-कमल कांत चौहान
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 18 जनवरी 2024/जब मतदान की तारीख नजदीक आती है तो पूरे गांव के लोग या कोई व्यक्ति निर्वाचन अधिकारियो से संपर्क करते हैं कि हमारा मतदाता सूची में नाम नही है। ये लोग चाहते हैं कि उनके अनुसार काम हो जाए और हायतौबा करते हैं। ऐसे पूरे गांव के ग्रामीण या छूटे ग्रामीण के लिए अभी सुनहरा समय है, वे अपने मतदान केन्द्र या बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) से संपर्क कर मतदाता सूची में नाम जोडवा सकते हैं। सभी छूटे लोग और जिनकी आयु 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूर्ण है, वे अपना मतदाता सूची में नाम जोड़ लें। इसके साथ ही साथ मतदाता सूची से नाम हटाना, स्थान परिवर्तन के कारण सुधार कार्य भी आगामी 22 जनवरी 2024 तक का ही शेष समय है। इसके बाद जब तक आयोग द्वारा तिथि नही बढ़ाया जाएगा तब तक आगामी लोकसभा चुनाव में ऐसे वंचित मतदाता वोट नहीं कर सकेंगे।