सवांददाता:-कमल कांत चौहान
सारंगढ़: छत्तीसगढ़ साहित सारंगढ़ मे सत्ता परिवर्तन के बाद जिले के अन्नदाताओं को नई सरकार से उम्मीदें बढ़ गई है। भाजपा ने विधानसभा चुनाव में अपने संकल्प पत्र में किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 3100 रुपये में खरीदने का वादा किया है। जिस कारण सारंगढ़ के किसान भाई अपने अनाज के दाने – दानों की कीमत पाने उत्सुक नज़र आ रहे हैँ, लेकिन उनकी खुशी उस समय हवा हो जाती है जब प्रबंधक और नोडल के निर्देश पर उनसे 40 की जगह 41 से 42 किलो धान लेकर प्रति बोरी मे 40 से 60 ₹ नुकसान उठाना पड़ रहा है। तौलाई से पहले नमी,सफाई इत्यादि नाना प्रकार से परेशान गई रहे किसान किसी तरह तौलाई करा पर्ची प्राप्त करने मजबूर हैँ, ऐसे में प्रबंधक की मनमानी चरम पर है।"