सारंगढ़: प्रबंधक और नोडल मिलकर अन्नदताओं की जेब मे डाल रहे डाका…? किसान हितैषी सरकार के दावों की सारंगढ़ में घुट रहा है दम…! “किसान मजबूर” किसके दम पर नोडल- प्रबंधक कमाई करने मशगूल….? - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

जनवरी 19, 2024

सारंगढ़: प्रबंधक और नोडल मिलकर अन्नदताओं की जेब मे डाल रहे डाका…? किसान हितैषी सरकार के दावों की सारंगढ़ में घुट रहा है दम…! “किसान मजबूर” किसके दम पर नोडल- प्रबंधक कमाई करने मशगूल….?

 


सवांददाता:-कमल कांत चौहान

सारंगढ़: छत्तीसगढ़ साहित सारंगढ़ मे सत्ता परिवर्तन के बाद जिले के अन्नदाताओं को नई सरकार से उम्मीदें बढ़ गई है। भाजपा ने विधानसभा चुनाव में अपने संकल्प पत्र में किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 3100 रुपये में खरीदने का वादा किया है। जिस कारण सारंगढ़ के किसान भाई अपने अनाज के दाने – दानों की कीमत पाने उत्सुक नज़र आ रहे हैँ, लेकिन उनकी खुशी उस समय हवा हो जाती है जब प्रबंधक और नोडल के निर्देश पर उनसे 40 की जगह 41 से 42 किलो धान लेकर प्रति बोरी मे 40 से 60 ₹ नुकसान उठाना पड़ रहा है। तौलाई से पहले नमी,सफाई इत्यादि नाना प्रकार से परेशान गई रहे किसान किसी तरह तौलाई करा पर्ची प्राप्त करने मजबूर हैँ, ऐसे में प्रबंधक की मनमानी चरम पर है।"

Pages