संवाददाता - कमलकांत चौहान
छत्तीसगढ़ - भारत सरकार द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार देने के उद्देश्य एवं महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की गई थी वैसे तो भारत सरकार देश की महिलाओं एवं गरीबों वंचितों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन कर रही है योजनाओं के जरिए भारत सरकार सीधे तौर पर देश के नागरिकों को फायदा पहुंचा रही है लेकिन देश की महिलाओं के लिए जिन योजनाओं की शुरुआत केंद्र सरकार करती है उन पर विशेष तौर पर ध्यान दिया जाता है हाल ही में भारत सरकार ने ड्रोन दीदी योजना की शुरुआत की है योजना का उद्देश्य स्वयं सहायता समूह में कार्यरत महिलाओं को ड्रोन उड़ने की प्रशिक्षण देना है जिससे महिलाओं को एक नई रोजगार को करने में महारत हासिल हो और वह इस चीज में भी सफलता हासिल कर सके सरकार द्वारा शुरू की गई ड्रोन दीदी योजना क्या है? और किस तरह से महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं? आगे आपको बताएंगे।
स्व सहायता समूह की महिलाओं के लिए ड्रोन दीदी योजना की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी। इस योजना का शुभारंभ 28 नवंबर 2023 को किया गया था। इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार देश की करीब 15000 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ड्रोन उपलब्ध कराएगी इसके साथ ही सरकार द्वारा महिलाओं को ड्रोन को उड़ाने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। अपनी आय में बढ़ोतरी के लिए महिलाएं इन ड्रोन को अपने एरिया के किसानों को किराए पर दे सकती हैं किसान इस स्टोन की मदद से अपने खेत में कीटनाशक एवं खाद का छिड़काव कर सकते हैं। केंद्र सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत की जा चुकी है और केंद्र सरकार का लक्ष्य अगले 4 सालों में देश की करीब 15000 महिलाओं को ड्रोन उड़ने की ट्रेनिंग देकर उन्हें ड्रोन दीदी योजना में शामिल करना है। केंद्र सरकार ने इस योजना के लिए बजट 2024 में 1261 करोड रुपए का प्रावधान किया है।